CG CM “X” POST : बस्तरिया बटालियन के जवानों की बहादुरी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गर्व
CG CM “X” POST: Chief Minister Vishnu Dev Sai expressed pride on the bravery of the soldiers of Bastaria battalion.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तरिया बटालियन के जवानों की बहादुरी की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में विगत 11 महीनों में जवानों ने अपनी बहादुरी से इतिहास रचा है।
सीएम साय ने कहा है कि जवानों ने देश के सामने छत्तीसगढ़ महतारी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने जवानों की सफलता पर हर छत्तीसगढ़िया की ओर से धन्यवाद दिया है। सीएम साय ने कहा है कि बस्तर को फिर से शांति और विकास का सेतु बनाएंगे।
मैं प्राधिकरण की बैठक हेतु जगदलपुर आया था। लेकिन मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जांबाज बच्चों की ओर खींच रहा था। इसलिए मैं अपने बहादुर बेटे-बेटियों से मिलने, सीधे बस्तरिया बटालियन के कैम्प में चला आया। मैं यहाँ आप सभी को सिर्फ एक शब्द कहने के लिए आया था और वही शब्द बार-बार कहना चाहता… pic.twitter.com/9soenROAHC
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 23, 2024