Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CM STATEMENT : निकाय और पंचायत चुनाव कब होगा ? जानिए सीएम का जवाब …

CG CM STATEMENT: When will the civic and panchayat elections be held? Know CM’s answer…

जशपुर। मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्रवाई होगी।

निकाय और पंचायत चुनाव जल्द –

निकाय और पंचायत चुनावों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और जल्द ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

अटल सुशासन दिवस का आयोजन –

मुख्यमंत्री ने जशपुर के अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर पूरे प्रदेश में अटल सुशासन दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है।

कोतेबिरा में लक्ष्मण झूला का निर्माण –

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इब नदी के ऊपर कोतेबिरा धार्मिक स्थल पर ऋषिकेश की तर्ज पर लक्ष्मण झूला का निर्माण किया जाएगा।

सिंचाई और सड़क परियोजनाएं –

बरटोली में सिंचाई योजनाओं के विस्तार, ग्राम पंचायत अंकिरा में सड़क, पुल-पुलिया और अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई।

अपेक्स बैंक की स्थापना –

किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फरसाबहार में अपेक्स बैंक खोलने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का सपना था कि छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर हो। उनकी इस विरासत को सहेजते हुए सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सलियाटोली में अटल सुशासन दिवस के कार्यक्रम में भाग लेकर जनता को संबोधित किया।

 

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: