Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CM STATEMENT : पकड़ा गया वो भी भाजपा का, जिसने पकड़ा वो भी बीजेपी का एक विंग – सीएम

CG CM STATEMENT: That too of BJP was caught, whoever caught was also a wing of BJP – CM

रायपुर। महादेव एप मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हार मान चुकी है इसलिए ईडी और आईटी को सामने करके चुनाव लड़ रहे हैं। ईडी प्रमुख भूमिका निभा रही है।

जो व्यक्ति पकड़ा गया पता चला वह भारतीय जनता पार्टी के नेता के करीबी है। जो गाड़ी है वह भी किसी भाजपा नेता की गाड़ी है। जो बिलासपुर के। पकड़ाया आदमी भी भारतीय जनता पार्टी का है और गाड़ी भी। पकड़ने वाले भी भारतीय जनता पार्टी के एक विंग है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दूसरी बात अभी तक के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को ही मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा था। अभी एक नया आदमी आया है जिसका पहले तो मेल आता है फिर ऑडियो मैसेज आता है। 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा। जब तक के मतदान न हो जाए। मैं तो कहता हूं इन्वेस्टिगेशन करो, अरेस्ट करो, किसने मना किया है। आरोप लगाना है तो मैं भी आरोप लगा देता हूं। बीजेपी और ईडी मिलकर महादेव वालों को बचा रहे हैं। यह मेरा आरोप है। प्रधानमंत्री और अमित शाह जी का क्या संबंध है जो अभी तक कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

लाखों फर्जी खाते है उन्हें बंद कराएं : CM –

मुख्यमंत्री ने कहा कि, दो साल से यह एप चल रहा है। व्हाट्सएप, टेलीग्राम और न जाने किस-किस माध्यम से यह खेल हो रहा है। ये लोग अपने कस्टमर को एपीके भेजकर सट्टा खिलाते है। इसे बंदकर सभी ग्रुप को बंद करना चाहिए। ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले पूरे देश में लाखों फर्जी खाते खुलवाए है। केंद्र सरकार ऐसे सभी खातों की पहचानकर बंद करें। तभी ऑनलाइन सट्टा पर नियंत्रण पाया जा सकता है। हमने लगभग 4 हजार फर्जी बैंक अकाउंट बंद कराए है।

Share This: