CG: मोबाइल फोन के माध्यम सीएम ने तिलोई की जनता को किया संबोधित, कांग्रेस पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को आज अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में मुझे आमसभा को संबोधित करना था। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से उनका हेलिकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया।
जिसे लेकर सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को आज अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में मुझे आमसभा को संबोधित करना था। तकनीकी कारणों से वहाँ पहुँचकर भी हेलिकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया, जिसका मुझे खेद है।मैंने मोबाइल फोन के माध्यम से तिलोई की सम्मानित जनता को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी के संदेश को जनता तक पहुँचाने की कोशिश की।