CG Nikay Chunav 2025 : जीववर्धन ने जीत के बाद लोगों को पिलाई चाय, कहा – अब चाय वाला रहकर लोगों की समस्याओं का करूंगा समाधान

CG Nikay Chunav 2025 :नगर निगम रायगढ़ में चाय बेचने वाले भाजपा महापौर प्रत्याशी जीववर्धन चौहान ने 27 हजार वोट से बड़ी जीत दर्ज की है. चुनाव जीतने के बाद भी जीववर्धन लोगों को अपनी दुकान में चाय पिला रहे हैं. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि पहले भी चाय वाला था, अब भी चाय वाला रहकर लोगों के बीच में हमेशा रहूंगा. दुकान में रहकर ही लोगों की समस्याओं को सुनूंगा और उसका समाधान करूंगा. रायगढ़ में मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दूंगा.