प्रदेश में संपति की ब्रिक्री ,दान , बंधक या तीस साल से अधिक के लीज पर लगाने वाले स्टाम्प शुक्ल में होगी वृद्धि
रायपुर स्टाम्प शुल्क पर लगने वाले शुल्क में 5% से बढ़ाकर 12% उपकर लगेगा
इस उपकर (सेस) के जरिये 100 करोड़ प्राप्ति का लक्ष्य है
इस प्राप्त राशि का उपयोग रोजगार मिशन और राजीव गांधी मितान क्लब में खर्च किया जाएगा
विपक्ष ने इस विधेयक को जल्दबाजी में लाने का लगाया आरोप ,
विपक्ष ने विधेयक पर आपत्ति जताते हुए किया विरोध
विपक्ष ने वॉक आउट कर जताया विरोध,
विपक्ष की गैर मौजूदगी में विधेयक बहुमत से पारित