CG CARTOON WAR : छत्तीसगढ़ सियासत में कार्टून विवाद, कांग्रेस ने बीजेपी पर FIR की चेतावनी दी …

Date:

CG CARTOON WAR : Cartoon controversy erupts in Chhattisgarh politics, Congress threatens to file FIR against BJP…

रायपुर, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों सोशल मीडिया पर कार्टून वॉर चल रहा है। बीजेपी ने दो कार्टून जारी किए, जिनमें पहले पोस्टर में राहुल गांधी को लात मारते दिखाया गया है, जबकि दूसरे पोस्टर में कांग्रेस रैलियों में रुपए बांटने के बावजूद भीड़ नहीं जुटने का मजाक उड़ाया गया।

कांग्रेस का पलटवार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस रैलियों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करना चाहिए, ताकि वे मंच पर आकर सही जानकारी ले सकें। बैज ने कहा कि पर्दे के पीछे छिपकर काम करने का धंधा बंद होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पैसों वाली भीड़ का उदाहरण भी दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की सोशल मीडिया सेल से लगातार सीनियर कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने का मन बना रही है।

बीजेपी का जवाब

बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस की गतिविधियां स्वयं सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस रैलियों में महिलाओं को पैसे देकर बुलाती है, और नेता अलग-अलग मंचों से भाषण देकर आपस में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

चिमनानी ने कहा कि जनता अब स्वयं देख रही है कि कांग्रेस में कुछ भी नहीं बचा है, और उनका प्रचार जनता खुद कर रही है।

सियासी तलवारें तेज

छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया पर जारी यह कार्टून वॉर अब एफआईआर और कानूनी कार्रवाई तक पहुंचने की स्थिति में है। दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप से राजनीय माहौल गर्म बना हुआ है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...