Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CABINET CONTROVERSY : 14वें मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी कांग्रेस

CG CABINET CONTROVERSY: Congress will file a petition in the High Court against the 14th minister

रायपुर, 27 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में मंत्रिपरिषद् में चौदहवें मंत्री को लेकर नया राजनीतिक विवाद सामने आया है। कांग्रेस पार्टी हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर बिलासपुर हाईकोर्ट के वकीलों से सलाह ली है और इस मसले को लेकर याचिका दायर करने पर सहमति बनी है।

सूत्रों ने बताया कि भूपेश बघेल ने पूर्व विधि मंत्री मोहम्मद अकबर से भी चर्चा की है। अकबर पहले रमन सरकार में संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट में केस लड़ चुके हैं। अभी तय नहीं हुआ है कि याचिका कांग्रेस के किसी विधायक द्वारा दायर की जाएगी या किसी सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को पत्र लिखकर संविधान के अनुच्छेद 164(1क) के उल्लंघन का हवाला देते हुए राज्य में अतिरिक्त मंत्री को हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विधानसभा के कुल 90 सदस्यों के हिसाब से मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती, यानी 13.5 से अधिक नहीं। वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 14 हो गई है, जो इस सीमा से अधिक है।

महंत ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि 14 मंत्रियों में से किसी एक मंत्री को हटाकर संविधान के अनुच्छेद 164(1क) का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Share This: