Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BUDGET SESSION 2024 : ऐतिहासिक होगा छत्तीसगढ़ का बजट – वित्त मंत्री ओपी चौधरी

CG BUDGET SESSION 2024: Chhattisgarh’s budget will be historic – Finance Minister OP Chaudhary

रायपुर। बजट सत्र को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति के द्वारा तय किया गया है कि 9 तारीख को 12:30 बजे बजट प्रस्तुत किया जाएगा. ये छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक बजट होगा. छत्तीसगढ़ के विकास को ऊंचाई पर पहुंचाने वाला बजट होगा. उन्होंने बताया कि तृतीय अनुपूरक आज प्रस्तुत किया गया है. जिसमें जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप मोदी की गारंटी की दृष्टि से प्रावधान किए गए हैं.

महतारी वंदन योजना के तहत पंजीयन की प्रक्रिया आज से शुरु हो गई है. इसे लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की माताओं के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया गया है. भाजपा की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया. इसके तहत हमारी माता-बहनों को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों के हाथ में पैसे जाने से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा. यह पैसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में खर्च होंगे. दूरगामी परिणाम के तहत इस योजना को लागू किया गया है. यह क्रांतिकारी योजना साबित होगी.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: