CG BUDGET 2025 : रायपुर में 2025-26 के बजट को लेकर मंत्री स्तरीय चर्चा, महत्वपूर्ण योजनाओं पर बनी रणनीति

CG BUDGET 2025: Ministerial level discussion regarding the budget of 2025-26 in Raipur, strategy made on important schemes
रायपुर। 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्ताव को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अध्यक्षता में रायपुर में एक अहम मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभागों के बजट पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों पर विचार-विमर्श किया गया, ताकि संबंधित विभागों के विकास कार्यों को गति दी जा सके। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ अपर मुख्य सचिव ऋर्चा शर्मा, सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव सी. आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो और कौशल विकास सचिव एस.भारतीदासन समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह बैठक आगामी बजट के लिए रणनीति तय करने और प्रदेश के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण रही।