Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BUDGET 2025 : जेल से रिहाई के बाद विधानसभा पहुंचे देवेंद्र यादव, कहा- जनता के मुद्दों को उठाने का मिलेगा मौका

CG BUDGET 2025: Devendra Yadav reached Assembly after his release from jail, said- will get a chance to raise public issues

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल से रिहा होने के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लिया। सदन में शामिल होकर उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर कहा, “जेल में रहते हुए मैंने शीत सत्र का लाइव प्रसारण देखा था, लेकिन अब फिर से जनता की आवाज उठाने का अवसर मिला है। क्षेत्र के मुद्दों को मजबूती से सदन में रखूंगा।”

देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि पार्टी ने उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया है और वहां चुनाव भी है। “पार्टी जब जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसका निर्वहन करूंगा। हम सरकार की कमियों को जनता तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे।”

राज्यपाल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष ने उठाए सवाल

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण दिया, जिसमें सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार जनता के हित में काम कर रही है।”

हालांकि, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने टोका-टाकी की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश में महतारी वंदन योजना के अलावा कोई भी योजना संचालित नहीं हो रही। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।”

सीएम साय बोले- सरकार हर संकल्प को पूरा करेगी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “हमारी सरकार समावेशी बजट से मोदी गारंटी को पूरा कर रही है। अटल जी के हर संकल्प को साकार किया जाएगा।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगला विधानसभा सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।

भूपेश बघेल और राजेश मूणत में तकरार

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल ने अनमने ढंग से अभिभाषण पढ़ा और केवल पिछली सरकार के कामों को दोहराया। इस पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस ने गरीबों के मकानों को रोकने का काम किया। आज हमारी सरकार ने 18 लाख मकान आवंटित किए और 70 लाख माताओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया है। कांग्रेस को सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का हक नहीं है।”

देवेंद्र यादव की वापसी से कांग्रेस को मिली मजबूती

विधानसभा में देवेंद्र यादव की वापसी कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि वे सदन में अपने क्षेत्र और पार्टी के मुद्दों को किस तरह उठाते हैं और सरकार की नीतियों पर क्या रणनीति अपनाते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: