CG BUDGET 2025-26 BREAKING : नक्सल मुक्त राज्य, कर्मचारियों को DA में बंपर बढ़ोतरी, सभी वर्गों का ध्यान, पढ़ें प्रमुख घोषणाएं

CG BUDGET 2025-26 BREAKING: Naxal free state, bumper increase in DA to employees, attention of all sections, read major announcements
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं, जिसमें सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है।
प्रमुख घोषणाएं और प्रावधान :
अचल संपत्तियों की रजिस्ट्री पर छूट –
रजिस्ट्री के स्टांप शुल्क में 12% की बड़ी छूट।
पटवारियों के लिए बड़ा प्रावधान –
संसाधन भत्ता मिलेगा, ऑनलाइन राजस्व मामलों की सुनवाई का प्रावधान।
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी –
शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 53% किया गया।
मार्च माह का वेतन अप्रैल में बढ़े हुए DA के साथ मिलेगा।
नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य –
मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प।
305 से अधिक नक्सलियों का खात्मा, करीब 1000 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।
कृषि और ग्रामीण विकास –
तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 प्रतिमानक बोरा की दर से।
भूमिहीन मजदूरों के लिए 600 करोड़ का प्रावधान।
पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए 8500 करोड़ का प्रावधान।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15000 नए आवास बनेंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार –
रायपुर के सरोना में 100 बेड का अस्पताल और तखतपुर में मातृ शिशु अस्पताल बनेगा।
निसंतान महिलाओं के लिए रायपुर में आईवीएफ के लिए एआरटी केंद्र की स्थापना होगी।
मेकाहारा में हाईटेक मशीनों और एआरटी विभाग की स्थापना होगी।
शिक्षा और रोजगार –
स्कूल और कॉलेजों में 20 हजार नई शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास।