Trending Nowशहर एवं राज्य

CG Budget 2022 : छत्तीसगढ़ का बजट 9 मार्च को होगा पेश, आज से 25 मार्च तक चलेगा विधानसभा सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel) चौथी बार आम बजट पेश करने को तैयार हैं। तय हुआ है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट 9 मार्च को सामने आएगा। बजट पेश करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्री की होती है। लेकिन छत्तीसगढ़ ( chattisgarh) पिछले 15 साल से वित्त विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अपने पास ही रख रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते हैं।

 

छत्तीसगढ़ गठन के बाद से ऐसा नहीं था। पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने डॉ. रामचंद्र सिंहदेव को वित्त मंत्री बनाया था। एक नवंबर 2000 को नया राज्य अस्तित्व में आया। नई सरकार बनी थी।

बजट सत्र ( budget)के लिए 1682 प्रश्न विधायकों ने लगाए

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने बताया कि तृतीय अनुपूरक अनुमान के लिए 7 मार्च का समय है, जिसके लिए 1 दिन का समय 8 मार्च रखा गया है। वहीं बजट सत्र के लिए प्रश्नों की संख्या 1682 है, जिसमें 854 तारांकित प्रश्न और 828 अतारांकित प्रश्न हैं। ध्यानाकर्षण की 114 सूचनाएं, स्थगन की 10 सूचनाएं, नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय ( subject) चर्चा के लिए 4 सूचनाएं, अशासकीय संकल्प की 7 सूचनाएं, शून्यकाल की 16 सूचनाएं तथा याचिका की 45 सूचनाएं प्राप्त हुई है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: