Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : युवती की अर्धनग्न लाश बरामद, दुष्कर्म के बाद भयावह तरीके से हत्या को दिया अंजाम

CG BREAKING: Woman’s half-naked body recovered, after rape, murder was carried out in a horrific manner

अंबिकापुर। मणिपुर चौकी क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर खेत में एक युवती की अर्धनग्न लाश बरामद की गई है. युवती के गले में कपड़े का पट्टा बंधा हुआ मिला है. प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है.

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. रविवार की सुबह चौकी के आसपास संचालित गैरेज का एक कर्मचारी जब शौच के लिए खेत की ओर गया, तब उसने युवती की लाश देखी. जिसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

शव के पास पुलिस को मिली कुछ चीजें

चौकी से महज कुछ ही दूरी पर ये वारदात हुई. क्षेत्र में एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक शव से कुछ दूर पर चावल बिखरा हुआ पड़ा मिला है. वहीं पर चश्मा और चप्पल भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर मौजूद है. साथ ही अज्ञात युवती की पहचान की जा रही है.

birthday
Share This: