Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नगरीय निकाय इलेक्शन होंगे या फिर टल जाएंगे? सीएम विष्णुदेव साय ने बता दिया प्लान

CG BREAKING: Will municipal elections be held or will they be postponed? CM Vishnudev Sai told the plan

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। नगरीय निकाय चुनाव होंगे या फिरअभी टाल दिए जाएंगे इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। विपक्ष लगातार आरोपलगा रही है कि सरकार के एक साल के कार्यकाल से जनता में नाराजगी है इसी कारण से चुनाव नहीं करा रही है। वहीं, जिन निकायोंका कार्यकाल पूरा हो गया है वहां प्रशासक बैठा दिए गए हैं।

क्या कहा सीएम नेगुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय जगदलपुर दौरे के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सीएमसाय ने कहाचुनाव टलेगा नहीं थोड़ा सा डिले जरूर हुआ है इसलिए प्रशासक बैठना पड़ा है लेकिन चुनाव होगा। हालांकि सीएम ने यहनहीं बताया कि चुनाव जनवरी में होगा या फिर बोर्ड परीक्षा के बाद। बता दें कि फरवरी महीने में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएंहोंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव बोर्ड परीक्षा के बाद हो सकते हैं।

15 जनवरी को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्टनगरीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।निकाय चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि निकाय चुनाव अभीटल सकते हैं। दूसरी तरफ वार्डों के आरक्षण का काम पूरा हो गया है। राजधानी रायपुर में मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिएआरक्षण होना है। इसके लिए 7 जनवरी की डेट तय की गई है।

प्रदेशवासियों को दी नए साल की बधाईसीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहासबसे पहले सभी छत्तीसगढ़ के लोगोंको नव वर्ष 2025 की बहुतबहुत शुभकामनाएं। सभी के लिए वर्ष 2025 मंगलमय हो। आज मैं जगदलपुर जा रहा हूं। वहां 300 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन का कार्यक्रम है। सीएम ने कहा कि एक निजी महाविद्यालय का भी भूमिपूजन होगा।

बस्तर के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्धसीएम साय ने कहा कि बस्तर के विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है। 1 साल में वहां शांतिव्यवस्था कायम करने में सरकार को सफलता मिली है। क्षेत्र के विकास के लिए नियद नेल्नानार योजना के माध्यम से सरकार की जोयोजनाएं हैं उन्हें गांव तक पहुंचने में सरकार को सफलता मिल रही है।

Share This: