CG BREAKING : संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में पत्नी ने लगाई राष्ट्रपति से गुहार, आत्मदाह की चेतावनी !

Date:

CG BREAKING: Wife appeals to President in Sandeep Lakra murder case, warns of self-immolation!

सरगुजा। जिले के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में संदीप की पत्नी शालीमा ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दो बच्चों के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है. ज्ञापन में न्याय की गुहार लगाते 2 अक्टूबर को सीतापुर थाना के सामने आत्मदाह करने की बात लिखी है. बता दें कि आदिवासी समाज भी हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ने लगातार प्रदर्शन कर रहा है. वहीं मांगों के पूरा होने तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का निर्णय भी लिया है. इसके चलते अब तक संदीप का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है।

बता दें कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा में रहने वाले मृतक आदिवासी युवक संदीप लकड़ा तीन महीना से लापता था. परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज की थी. आदिवासी समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद मामला दर्ज किया गया था. लगभग तीन महीने बाद संदीप लकड़ा के शव को मैनपाट के ग्राम लुरैना में पानी टंकी के नीचे बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हाल ही में आदिवासी समाज के आंदोलन को बढ़ता देख आईजी सरगुजा ने सीतापुर थाने के उप​निरीक्षक और आरक्षक को निलंबित किया था।

वहीं मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय और सहयोगी ड्राइवर की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में कुछ पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई और जांच चल रही है. अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज आदिवासी समाज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है. आदिवासी समाज ने 8 सूत्रीय मांगे रखी है. मांगों के पूरा नहीं होने तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का निर्णय आदिवासी समाज ने लिया है. वहीं अब संदीप की पत्नी ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय नहीं मिलने पर दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...