CG BREAKING : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार की ली शपथ, जानें पूरा मामला

CG BREAKING: Vishwa Hindu Parishad workers take oath of economic boycott of particular community, know the whole matter
जगदलपुर\हैदराबाद। बेमेतरा हिंसा के बाद जगदलपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली है. इस शपथग्रहण में कई बीजेपी नेता भी शामिल हुए. आमगुड़ा चौक के पास जगदलपुर में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के 70 से 80 कार्यकर्ताओं ने इसकी शपथ ली. समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार के शपथग्रहण में पूर्व भाजपा सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर परिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव, जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, जगदलपुर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के साथ कई विहिप और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे.
क्या शपथ ली –
आमगुड़ा चौक के पास विहिप और भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली. एक सुर में सभी ने कहा कि वे समुदाय विशेष का आर्थिक बहिष्कार करेंगे. उनसे किसी भी तरह की कोई चीज नहीं खरीदेंगे. शपथ ग्रहण के दौरान हिंदू दुकानदारों से अपनी दुकानों के बाहर ‘मैं हिंदू हूं’ का साइनबोर्ड लगाने को भी कहा गया.
10 अप्रैल को विहिप का था छत्तीसगढ़ बंद –
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल को साम्प्रदायिक हिंसा में 1 युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद हिंसा भड़क उठी और पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया. इस घटना के विरोध में विहिप ने छत्तीसढ़ बंद बुलाया. बंद के दौरान जगदलपुर में विहिप और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली.
.