Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : टीआई और पुलिस जवानों पर दोबारा पथराव करने निकले ग्रामीण, हाइवे पर जाने से पहले जानें बिगड़ते माहौल का ताजा अपडेट

CG BREAKING: Villagers came out to pelt stones at TI and police personnel again, know the latest update of deteriorating environment before going on the highway

गरियाबंद। धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है. वहीं आज फिर मांग को लेकर ग्रामीण दोबारा चक्काजाम करने निकले तो पुलिस ने अस्थायी जेल बनाकर बैठा दिया है.

कल नेशनल हाईवे 130 सी में हुए जाम व फिर पथराव की घटना दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस ने देर रात से एक्शन लेना शुरु कर दिया है. आधी रात को 26 लोगों के खिलाफ, मारपीट, शासकीय काम में बाधा, बलवा, संपत्ति नुकसान जैसे विभिन्न 10 धाराओं के तहत मामला पंजीबद्व कर लिया था. आज फिर जाम के लिए ग्रामीण धुरूवागुढी की ओर निकले थे पर मुस्तैद पुलिस प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन से पहले अस्थायी जेल बनाकर अलग-अलग जगहों पर बैठा दिया है.

पुलिस धुरूवागुढी सिंचाई रेस्ट हाउस के अलावा अमलीपदर व इंदागांव थाने में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शनकारियों को अस्थायी जेल भरने का काम कर रही है. एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर कल से मौके पर मौजूद हैं.उन्होंने एफआईआर की पुष्टि भी कर दिया है. उन्होंने बताया कि आज घटना की पुनराव्रीत्ति न हो, उसके लिए सभी प्रदर्शनकारियो को अलग-अलग जगह पर रखा गया है. समझाइश देकर उन्हें छोड़ा जाएगा.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: