Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : हरी सब्जी से भरे दो ट्रक अयोध्या धाम के लिए रवाना

CG BREAKING: Two trucks filled with green vegetables leave for Ayodhya Dham

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ द्वारा श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हरी सब्जी से भरे दो ट्रक को हरी झंडी दिखाकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया। इन दो ट्रक में 20 टन सब्जी ननिहाल छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम भेजी जा रही है।

साय सरकार के एक महीने पूरे हुए –

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शनिवार को हमारी सरकार को एक महीने पूरे हो रहे हैं| पिछले महीने 13 दिसंबर को हमने शपथ लेकर सरकार की बागड़ोर सम्भाली थी। उन्होंने कहा कि हमने किसानों से वादा किया था कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी करेंगे, हमने यह वादा पूरा किया। हमने कहा था कि किसानों को दो साल का बकाया बोनस देंगे, हमने यह वादा भी पूरा किया।

मुझे मुख्यमंत्री के नाते यह कहते हुए गर्व होता है कि मोदी की गारंटी में हमने जितने भी वादे किए हैं, उन सभी को पूरा करेंगे। विगत 15 वर्षों में जब हमारी सरकार रही हमने किसानों को आर्थिक और तकनीकी रूप से मजबूत करने का काम किया। आज युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं।

Share This: