Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 411 करोड़ के रिएजेंट मामले में दो और कंपनियां ब्लैकलिस्टेड, CGMSC घोटाले में बड़ी कार्रवाई

CG BREAKING: Two more companies blacklisted in reagent case worth Rs 411 crore, major action in CGMSC scam

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाले में राज्य सरकार ने एक और कड़ी कार्रवाई करते हुए दो और कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग में 411 करोड़ के रिएजेंट घोटाले में शामिल मेसर्स रिकॉर्ड्स एंड मेडिकेयर सिस्टम्स प्रा. लि. (पंचकूला, हरियाणा) और मेसर्स श्री शारदा इंडस्ट्रीज (धरसींवा) को तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है।

EOW-ACB की जांच में खुलासा –

जांच के दौरान आर्थिक अपराध अन्वेषण (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दोनों कंपनियों के मोक्षित कॉरपोरेशन के साथ मिलकर टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी करने के ठोस सबूत मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये कंपनियां कार्टेल बनाकर निविदा प्रक्रिया में शामिल होती थीं।

FIR दर्ज, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई –

सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोनों कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इससे पहले भी मोक्षित कॉरपोरेशन के दो सहयोगी फार्मों को ब्लैकलिस्ट किया गया था।

सरकार की इस सख्त कार्रवाई के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में हुए इस घोटाले में शामिल अन्य कंपनियों और अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की संभावना है।

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: