Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : इन 2 गाड़ियों को छोड़कर फिर से शुरू हुआ ट्रेनो का परिचालन, यात्रीगण कृपया ध्यान दें !

CG BREAKING : Trains started running again except for these 2 trains, passengers please pay attention!

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर 19 अप्रैल को सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते इस मार्ग की सभी यात्री गाड़ियां प्रभावित थी। रेल प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक रेल मार्ग में सुधार कार्य के बाद बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर सेक्शन में सभी यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो गया है।

वहीं रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण निम्न गाड़ियां रद्द रहेंगी :

24 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

24 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

गौरतलब है कि सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद त्वरित सुधार कार्य करते हुए 20 अप्रैल को देर रात एक लाइन पर गाड़ियो का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया था। अब दोनों ट्रैक पर आवाजाही प्रारम्भ होने के साथ ही एक-दो दिनों में यात्री गाड़ियों की पूर्व की तरह ही आवाजाही शुरू हो जाएगी।

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: