Trending Nowशहर एवं राज्य

CG Breaking : दर्दनाक हादसा, खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

भरतपुर। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के मनेन्द्रगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर है।

जानकारी के मुताबिक, खड़गवा विकासखंड स्थित बंजारीडांड के मौहारी पारा रोड लोहरिया नदी में आज शाम छह बजे छूही माटी खुदाई का काम किया जा रहा था। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और काम करने वाले मजदूर उसमे धंस गए। घटना में 4 की मौत हो गई है, जिनका शव बरामद कर लि9या गया है। कुछ और लोग भी इस हादसे में( accident) दब गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। जेसीबी से रेस्क्यू कार्य चालू है और भी शव बरामद होने की आशंका।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: