CG BREAKING : लव जिहाद में फंसी लड़की को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने ऐसे बचाया ..

CG BREAKING: This is how Finance Minister OP Choudhary saved the girl trapped in love jihad..
रायगढ़। जिले में लव जिहाद का एक और मामला उजागर हुआ है। प्रदेश के वित्तमंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया उन्होंने पुलिस कप्तान को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उनकी पहल पर पुलिस ने गुमशुदा युवती मीना (बदला हुआ नाम) की पता तलास करते बिहार के मुस्लिम बाहुल्य ग्राम चरैया से मुक्त कराया।
बिहार पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कठिनाई से चार दिनों के संघर्ष के उपरान्त पीडि़त युवती को वापस रायगढ़ लाया गया। पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर थी। वह तो भला हो चौधरी का जिन्होंने प्रताडि़ता के परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लिया और पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। नतीजतन भोली-भाली युवती को एक विधर्मी द्वारा फांसने का उक्त मामला उजागर हो पाया। पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है।