CG BREAKING : सब इंस्पेक्टर की मौत से पसरा मातम, पोस्टमार्टम से पता चलेगी मौत की वजह ..

Date:

CG BREAKING: There is mourning due to the death of Sub Inspector, post mortem will reveal the cause of death..

कोरिया। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमा एडिश्नल की मौत से अभी उबरा भी नहीं था, कि एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। सब इंस्पेक्टर की मौत की स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं आ पायी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर में सब इंस्पेक्टर धनुराम चंद्रवंशी पोस्टेड थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।

जानकारी अभी यही आ रही है कि सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धनुराम चंद्रवंशी की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई है। लेकिन, कैसे उनकी तबीयत बिगड़ी, इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मालूम चल पायेगा। जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर धनुराम मूल रूप से राजनांदगांव के रहने वाले थे.

परिजनों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर को पूर्व से ब्लड प्रेशर की समस्या थी। लेकिन उनकी तबीयत कैसे बिगड़ी, इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोरिया पुलिस ने ससम्मान शव को जिला राजनांदगांव भेजवाया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related