CG BREAKING : बाइक सहित नदी में जा गिरा युवक, गाड़ी मिली पर लड़का नहीं ..
CG BREAKING: The young man fell into the river along with the bike, the car was found but the boy was not there..
दुर्ग/भिलाई। दुर्ग से कोटनी एनीकेट के रास्ते नगपुरा लौट रहा युवक बाइक सहित नदी में जा गिरा। नदी में गिरते ही युवक गहरे पानी में डूब गया। उसकी तलाश जारी है। मौके पर गोताखोर जुटे हुए हैं। घटना सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है।
कोटनी एनीकेट की घटना, अब तक नहीं चला पता
पुलगांव पुलिस के मुताबिक नगपुरा का रहने वाला युवक सोमवार को अपनी पत्नी के साथ जिला अस्पताल इलाज के लिए गया था। अस्पताल से लौटते वक्त नगपुरा के कोटनी एनीकट में जलस्तर बढ़ गया। युवक ने स्टापडैम को पार करने के लिए पत्नी को बाइक से उतार दिया और खुद बाइक लेकर आगे बढ़ गया।
इसी दौरान कोटनी एनीकट में युवक की बाइक फिसल गई। युवक बाइक सहित नदी में जा गिरा। घटना के बाद वहां मौजूद पत्नी ने शोर मचाया। आसपास मौजूद युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, पर युवक गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक नदी में रेस्क्यू आपरेशन चलाया, लेकिन बाइक सवार का पता नहीं चला। काफी देर के बाद गोताखोरों ने बाइक को ढूंढ निकाला। गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं।