chhattisagrhTrending Now

CG Breaking: तेज आंधी-तूफान में अचानक भरभराकर गिरी राईस मिल की छत, हादसे में दो मजदूरों की दबकर हुई मौत

CG Breaking: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज दोपहर के बाद अचानक आए आंधी-तूफ़ान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बेमेतरा के ग्राम राखी में संचालित सूरज राईस मिल की छत तूफ़ान की वजह से अचानक भरभराकर गिर गई, इस दौरान वहां काम कर रहे दो मजदूरों की छत के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना बाद साजा थाना और देवकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर मृतकों के परिजनों के साथ मौके पर मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, पुलिस उन्हें शांत कराने और पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करने का प्रयास कर रही है।

 

Share This: