Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 मासूम सहित पूरे परिवार की हत्या का खुलासा, हत्याकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार, सम्मोहन जैसी बात आई सामने …

The murder of the whole family including 2 innocents revealed, the master mind of the massacre arrested, hypnosis came to the fore…

दुर्ग। कपसदा जघन्य हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 30 घंटों के अंदर कर दिया है। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का भाई ही निकला।

बता दे कि आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर भाई और परिवार की हत्या की। अपने भाई से उसने पैसे की डिमांड की थी और लगातार उसे लेकर विवाद होता रहता था मांग पूरी नहीं होने के कारण उसने अपने पूरे परिवार को मार डाला।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया आरोपी युक्ति को सम्मोहित करवाने के लिए अपने भाई से पैसे मांग रहा था। वही, आरोपी का भाई उसकी नाजायज मांग के खिलाफ था जिसकी वजह से आरोपी ने उसे और पूरे परिवार को मार डाला।

पुलिस ने सोने, चांदी के जेवरात और नगदी रकम 07 लाख 92 हजार रुपये जब्त किया। वही, 30 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा हो गया हैं।

Share This: