CG BREAKING : दिनदहाड़े धारदार हथियार से कांग्रेस नेता के रिश्तेदार की हत्या…आरोपी की तलाश जारी
गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर थाना अंतर्गत हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, यहाँ दिनदहाड़े सुख नदी के समीप नदी मोड़ चौक में एक युवक की हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुख नदी के समीप नदी मोड़ चौक के मछली व्यापारी की दुकान के पास मृतक और एक अज्ञात आरोपी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और फिंगेश्वर हॉस्पिटल पहुँचने तक उसकी मौत हो गई।
कांग्रेस नेता का रिश्तेदार है मृतक
मृतक का नाम संदीप चंद्राकर युवक ग्राम सोरिद का है, जो वर्तमान में महासमुंद में रह रहा था व महासमुंद के कांग्रेस नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। अब इस पूरे मामले में फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुटी है, हत्या किस लिए किया गया, कौन इसमें शामिल है यह फिर स्पष्ट हो जाएगा।