Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नजर हटी दुर्घटना घटी, चलती बस से गिरा कंडक्टर, मौत

CG BREAKING: The accident happened, the conductor fell from the moving bus, died

धमतरी। नगरी रोड में मथुराडीह मोड़ के आगे लक्ष्मी बस ट्रैवल कंडक्टर चलती बस से गिर गया। बस के चक्के में दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई हैं। शव को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी से नगरी रोड मथुरा मोड़ के आगे लक्ष्मी ट्रैवल्स बस क्रमांक सीजी 07 ई 0951 के कंडक्टर की बस के चक्का में दबने से मौत हो गई। ड्राइवर ने बताया कि, बस का कंडक्टर प्रकाश चंद साहू उर्फ पिंटू निवासी ग्राम भोथापारा थाना केरेगांव चलती गाड़ी से फिसलकर गिर गया, जिससे बस के पिछले चक्के में सिर आ जाने से दब गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग 2 की टीम मौके पर पहुंची व इसकी जानकारी थाना प्रभारी केरेगांव और पुलिस कंट्रोल रूम को दी। शव को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।

Share This: