chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: किराए की मकान पर फंदे से लटकी मिली तहसीलदार बेटी की लाश, मचा हड़कंप

CG BREAKING: धमतरी। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय की अतिथि प्राध्यापक डॉ. सुषमा साहू ने रविवार को खुदकुशी कर ली। उनकी लाश कैलाशनगर स्थित उनके किराए की मकान पर फंदे से लटकी मिली है। डॉ. सुषमा साहू अभनपुर तहसीलदार नारायण साहू की बेटी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुषमा साहू शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक पर पदस्थ थी। वह हाल में भी गर्मी की छुट्टी अपने रायपुर निवास में बिताकर लौटी थी।

Share This: