Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2800 रुपए मिलेगा धान का समर्थन मूल्य, सीएम का ऐलान, किसानों को बड़ी राहत

CG BREAKING: Support price of paddy will be Rs 2800, announcement of CM, big relief to farmers

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा में सीएम भूपेश बघेल ने अगले साल 2800 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले जब राहुल गांधी आए थे, तब किसानों की ऋण माफी और किसानों को 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने की बात कही थी।

सीएम भूपेश ने बताया कि इस साल किसानों ने जो धान बेचा, उसका समर्थन मूल्य 2640 रुपए मिला। वहीं अगले साल 2800 रुपए मिलेगा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने, राहुल गांधी ने जो रास्ता दिखाया है, उस पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चल रही है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ के मजदूर, नौजवान, किसान सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है। सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने योजनाएं बनाई है। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय महाधिवेशन के तीसरे दिन कांग्रेस ने कृषि व किसानों के संबंध में प्रस्ताव पारित किया।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: