CG BREAKING : सड़क पर जन्मदिन, भंडारा या पंडाल लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई – मुख्य सचिव

CG BREAKING: Strict action will be taken on organizing birthday, bhandara or pandals on the road – Chief Secretary
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक मार्गों पर निजी आयोजनों पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में सड़कों पर जन्मदिन मनाने, पंडाल लगाने और भंडारा आयोजित करने जैसी गतिविधियों को रोकने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति अगर सड़क अवरुद्ध करता है तो उसके खिलाफ एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत आयोजकों पर जुर्माना लगेगा और उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा।
एसओपी होगी तैयार, जनजागरूकता अभियान चलेगा
मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अवैध आयोजनों को रोकने के लिए एक एसओपी तैयार की जाए और इस संबंध में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि लोगों को यह स्पष्ट संदेश मिले कि सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी निजी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
निगरानी के लिए विजिलेंस टीम गठित होगी
मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस विभाग विशेष सतर्कता दल (विजिलेंस टीम) गठित करे, जो इस तरह की घटनाओं पर नजर रखेगा और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी क्षेत्र में दोबारा इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कानून व्यवस्था
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है और सभी विभागों को समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि सड़क पर किसी भी तरह का अवैध आयोजन न हो।
इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ, डीजीपी अरुण देव गौतम, रायपुर एवं बिलासपुर के आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, परिवहन, नगरीय प्रशासन, विधि विभाग और जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।