Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा

CG BREAKING: State Secretary of Congress Law Cell resigns

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी को राजनांदगांव में एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोज चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजनांदगांव को भेजे अपने इस्तीफे में श्री चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए गए भूपेश बघेल का बाहरी होना बताया है।

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव मनोज चौधरी ने कहा है कि, विधानसभा चुनाव में भी गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया गया। वे बाहरी थे, इसी कारण बड़ी हार का सामना पार्टी को करना पड़ा। अब एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के लिए भी बाहरी प्रत्याशी उतारा गया है, इसका मतलब हम ये मानें कि, पूरे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कोई भी पार्टी कार्यकर्ता इस योग्य नहीं है।

Share This: