Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सूरजपुर डबल मर्डर पर राज्य सरकार का एक्शन, हटायें गए एसपी …

CG BREAKING: State government’s action on Surajpur double murder, SP removed…

सूरजपुर। सरगुजा संभाग में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामले को लेकर साय सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्यसरकार ने सूरजपुर के एसपी एमआर अहीरे को हटा दिया है। उनकी जगह अब प्रशांत कुमार ठाकुर को जिला पुलिस की कमान सौंपीगई है। इस संबंध में गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल 13 अक्टबूर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उसकी मासूम बेटी का बड़ी बेहरमी के साथ कत्ल कर दिया गया।कत्ल का आरोप कुलदीप साहू नाम के शख्स पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, फूल सिंह उर्फरिंकू सिंह, चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी और सूरज साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This: