chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: कुख्यात क्रिमिनल की मौत मामले में SP ने लिया बड़ा एक्शन, SI और दो सिपाही को किया निलंबित

CG BREAKING: पुलिस स्टडी में कुख्यात बदमाश सूरज हठथेल की मौत मामले में एसपी ने एक एसआई और दो सिपाही को निलंबित कर दिया है. Korba SP कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बीते दिनों पाली क्षेत्र में सूरज ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद फरार हो गया था. पुलिस ने उसे दर्री इलाके में पकड़ा और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले किया था.

CG BREAKING: सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सूरज के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं. कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर दर्री पुलिस ने पकड़कर सूरज को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया. आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट में सूरज को सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इस मामले में एसपी ने कहा, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा. लापरवाही बरतने वाले दर्री थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

 

Share This: