Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : दो कांस्टेबल को एसपी ने किया बर्खास्त

CG BREAKING: SP dismissed two constables

बलरामपुर. दो कांस्टेबल को एसपी ने बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है। मामला बलरामपुर जिले का है, जहां बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने वाले 2 आरक्षकों को एसपी राजेश अग्रवाल ने बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, रक्षित केंद्र बलरामपुर में पदस्थ आरक्षक दिलीप कुमार और सनवाल थाने में पदस्थ आरक्षक नन्हे सिंह दर्रो बिना किसी को सूचना दिए अनधिकृत रूप से लंबे दिनों तक ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे।

पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि काम में लापरवाही बरतने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी से गायब आरक्षकों की जानाकरी जब एसपी के पास पहुंची, तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिये। मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की। विभागीय जांच के बाद दोनों आरक्षकों पर लगे आरोप सही पाए गए।

शुरुआती जांच में पता चला कि, कुछ महीने से दोनों आरक्षक ड्यूटी से नदारत हैं। जिस पर एसपी ने एक्शन लिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पुलिसिया कार्यशैली में कसावट लाएं और काम में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

एसपी ने दो टूक कहा है कि बिना अनुमति के ड्यूटी से गायब न रहें। ऐसा पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि काम में लापरवाही बरतने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: