Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मास्टरमाइंड का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार

CG BREAKING: Shoaib Dhebar, son of Chhattisgarh liquor scam mastermind arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जूक क्लबबार के बाहर हुई मारपीट के मामले में पुलिस शोएब ढेबर को गिरफ्तार करलिया है। शोएब ढेबर छत्तीसगढ़ में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मास्टर माइंड अनवर ढेबर का बेटा और रायपुर नगरनिगम के कांग्रेसी मेयर ऐजाज ढेबर का भतीजा है।

मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। शोएब ढेबर अपने साथियों के साथ जूक क्लब गया था। कार पार्किंग में मोबिन नाम के एक युवकसे उसका विवाद हो गया। इसी दौरान शोएब ढेबर ने मोबिन के साथ जमकर मारपीट की। मोबिन ने तेलीबांधा थाना में मामले कीशिकायत दर्ज कराई।

आपको बता दें शोएब ढेबर के खिलाफ इस तरह गुंडागर्दी और मारपीट के कई मामले राजधानी के थानों में दर्ज हैं। कई मामलों में वहफरार है। शोएब पर पुलिस कर्मियों पर रौब दिखाने और उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप है। लेकिन चाचा महापौर और बाप पूर्वसीएम का करीबी होने की वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: