CG BREAKING : SECL का कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, प्रत्येक कर्मी को 85,000 बोनस भुगतान

CG BREAKING: SECL’s Diwali gift to employees, Rs 85,000 bonus paid to each employee
बिलासपुर। एसईसीएल ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। कंपनी ने प्रत्येक कर्मी को 85,000 रुपए के बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवॉर्ड) का भुगतान किया है। कंपनी मुख्यालय एवं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों के खाते में कुल 278 करोड़ की राशि पहुंचाई गई है। पिछले वर्ष एसईसीएल द्वारा कर्मियों को 76 हजार 500 रुपए के बोनस का भुगतान किया गया था। इस प्रकार इस वर्ष के बोनस में 11त्न की वृद्धि हुई है।
वर्ष 2010 में कर्मियों को बोनस के रूप में 17,000 रुपए मिले थे और पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। कोल इण्डिया को में दो लाख 17 हजार 429 कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों के मध्य लगभग 1800 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण होगा।
कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के कामगारों का बोनस तय करने के लिए नई दिल्ली में हाल ही में बैठक रखी गई थी। इसमें कोल इण्डिया प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे। दिवाली से पहले बोनस पाकर सभी कर्मियों में खुशी देखी जा रही है।