
CG BREAKING: SDO hanged himself in government house, did not pick up family’s call
गरियाबंद। जिले के जनपद पंचायत फिंगेश्वर के एक सरकारी अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है। अधिकारी के आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण है इसका पता नहीं चल पाया है। यहां तक की अधिकारी के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
तीन माह पूर्व संभाला था पदभार –
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत फिंगेश्वर के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग आरईएस में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राघवेंद्र बहादुर सिंह ने नगर स्थित अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों की सूचना पर मंगलवार को सुबह जब पुलिस उनके आवास पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची तो अधिकारी का शव पंखे से लटका मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को उतार पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाने से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी राघवेंद्र बहादुर सिंह तीन माह पूर्व महासमुंद से स्थानांतरित होकर फिंगेश्वर आरईएस में एसडीओ का पदभार ग्रहण किए थे।
स्वजनों को नहीं उठाया फोन –
11 फरवरी को अवकाश में फिंगेश्वर से स्वजनों के साथ अपने घर भिलाई गए थे और 12 को अपने स्वजनों के साथ राजिम मेला में घूमने के पश्चात पुन: भिलाई में स्वजनों को छोड़, सोमवार को अकेले नगर वापस आए। दिनभर कार्यालय में काम करने के बाद शाम चार बजे कार्यालय से अपने आवास गए। स्वजनों ने बताया कि शाम को उन्होंने अपने घर फोन किया परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया। रात्रि में फोन में बात न होने पर स्वजन देर रात फिंगेश्वर पहुंचे। काफी देर तक प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो स्वजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सुबह आवास पहुंच दरवाजा खोलने में सफलता न मिलने पर पुलिस ने स्वजनों के सामने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो एसडीओ को पंखे में फंदा लगाकर फांसी में झूलते पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।