Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, बच्चों को लाया गया अस्पताल, मचा हड़कंप

CG BREAKING: School van full of children caught fire, children were brought to hospital, created panic

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में स्कूली बच्चों से भरे वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तखतपुर में वैन बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे थे उसी दौरान वैन में अचानक आग लग गयी। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चे झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक तखतपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को वैन में लेकर चालक स्कूल लेकर जा रहे थे।उसी दौरान गुरुद्वारा रोड के पास वैन में अचानक लग गयी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की…लेकिन फिर भी वैन से उतरने से पहले तीन बच्चे झुलस गये,जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि वैन में 6 बच्चे सवार थे,

आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से कारण वैन में आग लगी होगी। फिरहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। वहीं वैन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मौके पर से वाहन चालक फरार हो गया है।

birthday
Share This: