Home Trending Now CG BREAKING : सट्टा किंग नवीन बत्रा गोवा से गिरफ्तार

CG BREAKING : सट्टा किंग नवीन बत्रा गोवा से गिरफ्तार

0

CG BREAKING : Satta king Naveen Batra arrested from Goa

रायपुर। आनलाइन गेमिंग महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ से फरार सटोरिया नवीन बत्रा को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सटोरिया नवीन लंबे समय से फरार चल रहा था।

गोवा पुलिस को सूचना मिली कि नवीन बत्रा समेत दर्जनभर लोग द मेंट्री गोवा होटल में मौजूद है। इसके बाद गोवा पुलिस ने वहां छापा मारा और नवीन बत्रा स‍मेत देशभर के दर्भजभर सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। अब रायपुर पुलिस की टीम गोवा के लिए रवाना हो गई है। जिसके बाद पुलिस नवीन बत्रा को लेकर रायपुर आएगी।

सट्टे का सरगना है नवीन बत्रा

नवीन बत्रा छत्‍तीसगढ़ का बड़ा सटोरिया है। नवीन महादेव आनलाइन ऐप की चार पैनल संचालित कर रहा था। नवीन के खिलाफ सूरजपुर में कारोबारी के सुसाइड मामले के अलावा रायपुर में मामला दर्ज है।

जानकारी के अनुसार, गोवा के पोरोरिन थाना पुलिस की टीम ने कल रात द मेंट्री होटल में छापेमार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में खाईवाल नवीन बत्रा समेत 12 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से बड़ी संख्‍या में मोबाइल फोन, लैपटाप में आनलाइन सट्टे भी बरामद किया गया है।

पुलिस ने इन सटोरियों को किया गिरफ्तार

संजय शुब्बा (नई दिल्ली), करन राजेश पाटिल (अकोला), नवीन बत्रा (रायपुर), विरेंद्र सिंह ( बिलासपुर), अमित मोरे (अकोला), अंकित कुमार (धनबाद), सूरज नागदेव (रायपुर), किशन पोप्टानी ( रायपुर), टिकेश कुमार कुर्रे (सक्ती छत्तीसगढ़), श्रेय शर्मा (रायपुर), आशीष मंत्री (जयपुर), रितेश जायसवाल (वेस्ट दिल्ली)।

यूसुफ पोट्टी कब होगा गिरफ्तार

आनलाइन सट्टा का बड़ा सटोरिया यूसुफ पोट्टी की तलाश भी रायपुर पुलिस पिछले कई दिनों से कर रही है, लेकिन अब तक हाईटेक पुलिस की पहुंच से ये खाईवाल दूर है। पुलिस ने यूसुफ के कई संभावित ठिकानों में दबिश भी दी, लेकिन वो पुलिस के छापे से पहले ही अपना ठिकाना बदल लेता है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पोट्टी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर चूकी है। वहीं पोट्टी के कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाए जाने की भी खबर है।

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version