Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : महिला विधायक पर सतनामी समाज का आरोप, लोगों से करती है दुर्व्यवहार, कलेक्टर से शिकायत

CG BREAKING: Satnami society accuses female MLA of misbehaving with people, complains to collector

बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सतनामी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की क्षेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह पर समाज के लोगों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें 31 दिसंबर को कांठाकोनी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान सतनामी समाज के लोगों से तू तड़ाक और दुर्व्यवहार करने का आरोप तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह पर लगाया गया है।

कलेक्टर को ज्ञापन देने बिलासपुर पहुंचे समाज के लोगों कहना है कि इस दुर्व्यवहार के कारण समाज के लोगों के द्वारा विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। ज्ञापन में और भी तमाम बातें लिखकर बताने के साथ ही यह भी कहा गया है कि क्योंकि समाज के लोगों ने उनका निंदा प्रस्ताव पारित किया है। इसलिए उन्हें झूठे मामले मैं फसाने की कोशिश की जा सकती है। सतनामी समाज के लोगों ने ऐसा ही एक ज्ञापन कल रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से भी प्रेषित किया है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: