Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सराफा व्यापारी से लूट, गोली मारकर लुटेरे MP सीमा की ओर फरार, कट्टा-बाइक बरामद ..

CG BREAKING: Robbers rob a bullion trader, shoot him and flee towards MP border, pistol and bike recovered…

मनेन्द्रगढ़। सराफा व्यापारी के साथ जनकपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हरचोका बाजार से घर लौट रहे व्यापारी को लुटेरों ने घेरकर उसके कंधे पर गोली मार दी और लूटपाट कर मध्य प्रदेश की सीमा की ओर फरार हो गए।

घटना जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम माड़ीसरई के पास की बताई जा रही है। घायल व्यापारी की पहचान हरचोका निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से लुटेरों का एक देशी कट्टा और बाइक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान लुटेरों की बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई थी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। हड़बड़ाहट में बाइक वहीं छोड़कर वे जंगल की ओर भाग निकले।

फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मध्य प्रदेश पुलिस से भी समन्वय किया जा रहा है ताकि लुटेरों की गिरफ्तारी जल्द की जा सके।

 

Share This: