Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राइस मिलों पर गिरी गाज, ब्लैकलिस्ट होने के साथ ही लगा बड़ा जुर्माना

CG BREAKING: Rice mills fined, blacklisted and huge fine imposed

रायपुर। महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित दो राइस मिलों मेसर्स जय चण्डी एग्रोटेक राइस मिल और मेसर्स लक्ष्मी राइस इंडस्ट्रीज को आगामी खरीफ वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में यह सामने आया कि मेसर्स जय चण्डी एग्रोटेक राइस मिल ने 124 क्विंटल धान और मेसर्स लक्ष्मी राइस इंडस्ट्रीज ने 1681.60 क्विंटल धान का चावल जमा नहीं किया है। इस गंभीर लापरवाही के कारण दोनों मिलों को काली सूची में डालना पड़ा।

इसके अलावा, कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है कि मेसर्स जय चण्डी एग्रोटेक राइस मिल से 3 लाख 10 हजार रुपये और मेसर्स लक्ष्मी राइस इंडस्ट्रीज से 42 लाख 4 हजार रुपये की बैक गारंटी तत्काल वसूली जाए। यह कार्रवाई चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाई गई है, जिससे खाद्य सुरक्षा को बनाए रखा जा सके।

Share This: