Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रिटायर्ड IAS एमके राउत रेडक्रॉस सोसाइटी के CEO सह महासचिव नियुक्त, देखें आदेश

CG BREAKING: Retired IAS MK Raut appointed CEO cum General Secretary of Red Cross Society, see order

रायपुर। 1984 बैच के रिटायर्ड IAS एमके राउत को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ का मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव नियुक्त किया गया है। राजभवन से इसके लिए आदेश जारी हुआ है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के सचिव अमृत खलखो ने यह आदेश जारी किया है।

कौन है Rt. IAS MK राउत –

MK राउत 1984 बैच IAS अधिकारी है. अब वे रिटायर्ड हो चुके है, वे मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पिछले साल नवंबर महीने में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था।

IAS MK राउत रायपुर व बिलासपुर के कलेक्टर पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है। साथ ही कई विभागों के सचिव रह चुके हैं। रायगढ़ में अपर कलेक्टर, फिर बिलासपुर के कलेक्टर, बिलासपुर से ही वे रायपुर के कलेक्टर बने।

रिटायर होने से पहले वे पंचायत, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, विद्यालयीन शिक्षा, उच्च शिक्षा, शहरी विकास, श्रम, स्वास्थ्य और वन विभाग में सचिव रहे. IAS राउत की पहचान दबंग और तेज तर्रार अधिकारियों में रही है। सरकार को पंच, सरपंचों से जोड़ने वाली ड्रीम प्रोजेक्ट हमर छत्तीसगढ़ योजना भी राउत ने ही शुरू कराई।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: