Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शराब घोटाले केस में गिरफ्तार रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा ने सीएम को लिखा पत्र, इस बात की रखी मांग

CG BREAKING: Retired IAS Anil Tuteja, arrested in liquor scam case, wrote a letter to the CM, demanding this

रायपुर। शराब घोटाले में गिरफ्तार रिटायर IAS अनिल टुटेजा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। अपने पत्र में खुद को निर्दोष बताते हुए अनिल टुटेजा ने खुद पर लगाये ED के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पत्रा में कहा है कि ईडी ने उन्हें शराब घोटाले का मास्टर माइंड कहा है। ईडी ने उन्हें बिना अपना पक्ष रखे दिये ही घोटाले का मास्टर माइंड कहा है, जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है।

छह पन्ने के पत्र में अनिल टुटेजा ने आबकारी विभाग से जुड़े पहलू, अपनी जिम्मेदारी और अन्य अधिकारियों के संदर्भ में भी पूरी बातें लिखी है। अनिल टुटेजा ने लिखा है कि एसीबी ने जो उनके खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पेंशन स्वीकृति तथा जीपीएफ भुगतान संबंधित निर्देश अधिकारियों को शीघ्र देने की मांग की है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: