CG BREAKING : रेणु जोगी ने पत्र लिख जताई कांग्रेस में वापसी की इच्छा, जनता कांग्रेस के विलय पर सस्पेंस बरकरार

CG BREAKING: Renu Jogi wrote a letter expressing her desire to return to Congress, suspense remains on the merger of Janata Congress
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है। कोटा की पूर्व विधायक रेणु जोगी ने कांग्रेस पार्टी में वापसी की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस को पत्र लिखकर न केवल अपनी वापसी की गुजारिश की, बल्कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कांग्रेस में विलय की भी अपील की है।
हालांकि, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विलय को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। अमित जोगी की भी कांग्रेस में वापसी की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने इस पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है, लेकिन अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है।
रेणु जोगी के इस कदम को छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है। वह छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अजीत जोगी की पत्नी हैं। अजीत जोगी के निधन के बाद उनके परिवार ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जनता कांग्रेस का विलय कांग्रेस में होने से राज्य की राजनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है। वहीं, अमित जोगी की कांग्रेस में वापसी को लेकर भी सियासी हलकों में कयासों का दौर जारी है।
अब देखना यह है कि कांग्रेस आलाकमान रेणु जोगी और अमित जोगी को पार्टी में शामिल करने के लिए क्या रुख अपनाता है और जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय होता है या नहीं।