CG BREAKING : बलौदाबाज़ार में भाजपा विधायक मोतीलाल साहू के रिश्तेदार की लाठी डंडो से पिटाई

CG BREAKING : Relative of BJP MLA Motilal Sahu beaten with stick in Baloda Bazar
रायपुर। सोमवार को बलौदा बाजार में कलेक्टर और एसपी ऑफिस जला दिया गया। कुछ दिन पहले यहां जैतखाम तोड़े जाने कोविरोध प्रदर्शन चल रहा था जो उग्र हो गया। जब शाम होते–होते मामला ठंडा हुआ तो एक नया कांड सामने आया। बलौदा बाजार जिलेमें पुलिस की वर्दी पहने कुछ युवकों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोतीलाल साहू के रिश्तेदारों के साथ मारपीट की है। इस घटनाकी जानकारी देते हुए विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि मेरे घर के बच्चे अपने कुछ है सहकर्मियों के साथ बलौदा बाजार गया हुआथा। वह अपनी कार से यह पूछते हुए आगे बढ़ रहा था कि विरोध थम गया या नहीं। जब जानकारी मिली कि सब कुछ शांत हो चुका हैवह अपने काम से जा रहा था। तभी उसपर हमला हुआ।
मोतीलाल साहू ने बताया पुलिस की वर्दी पहने युवकों ने रोककर उसे उतारा और सीधे पिटाई करने लगे। उन्होंने कुछ नहीं बताया वहसीधा हमला करने लगे। हमलावरों ने मेरे परिजन की कार के शीशे तोड़ दिए। मेरे रिश्तेदार एकलव्य साहू और उसके साथ मौजूदकर्मचारियों को बुरी तरह से पिता। इस पिटाई से एकलव्य का कान फट गया है, खून बह रहा है। वह लहूलुहान हालत में जैसे तैसे खुदको बचाकर वापस आया।
रायपुर ग्रामीण के भाजपा के विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि हुड़दंग और बवाल तो बलौदाबाजार में हुआ। उन लोगों पर कार्रवाईकरना छोड़ पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने मेरे रिश्तेदार के साथ मारपीट क्यों की ? यह घटना समझ से परे है। यह देखा जाना चाहिए किइस घटना में कौन पुलिस वाले शामिल थे ? वह कौन लोग थे जिन्होंने मेरे रिश्तेदार के साथ मारपीट की ? आखिर इसकी वजह क्या है ? मैं इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा हूं यह घटना बड़ी अजीब है।
ठेकेदारी करता है विधायक का रिश्तेदार –
विधायक मोतीलाल साहू का रिश्तेदार एकलव्य साहू ठेकेदारी का काम करते हैं । बलौदाबाजार रेस्ट हाउस के पास पहुंचे ही थे कि तभीउनके साथ यह घटना हुई । इस वक्त एकलव्य के साथ उनके कर्मचारी निलेश सिंह, ड्राइवर त्रिगट भोई मौजूद थे। जब एक्लव्य नेमारपीट कर रहे पुलिस की वर्दी पहने युवकों को बताया कि वह विधायक मोतीलाल साहू का रिश्तेदार है तो हमलावर उसे छोड़कर भागगए।
कहीं घटना को दूसरा मोड देने की कोशिश तो नहीं –
मोतीलाल साहू ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा कि मेरे परिवार के युवक के साथ हुई मारपीट कहीं बलौदा बाजार में हुए आगजनी औरहिंसक घटना को कोई दूसरा मोड देने की तो कोशिश नहीं है। इसे देखा जाना चाहिए मैं इस मामले में पीछे नहीं हटूंगा इसकी जांच होनीचाहिए और हम कार्रवाई की मांग करते हैं।
ये हुआ 10 जून को बलौदाबाजार में –
दशहरा मैदान में सोमवार को शांतिपूर्ण चल रहा प्रदर्शन दोपहर के बाद अचानक उग्र हो गया। हजारों की भीड़ कलेक्टर परिसर में घुसगई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इन प्रदर्शनकारियों में 70 प्रतिशत युवा थे। ये लोग CBI जांच की मांग कर रहे थे। एसपी सदानंद कुमारने बताया कि समाज विशेष के लोगों को धरना–प्रदर्शन की इजाजत दी गई थी। उनकी ओर से शांतिपूर्वक करने का आश्वासन दियागया था। अचानक हंगामा शुरू कर दिया और लोग बेकाबू हो गए। आगजनी और पथराव शुरू कर दिया। बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेटपरिसर में घुस गए और बिल्डिंग को आग लगा दी। जिस बात को लेकर इन लोगों ने जो आगजनी और तोड़फोड़ की, उस बात को लेकरपहले ही जांच के आदेश सरकार दे चुकी है।