Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IG के पास पहुंची रेप पीड़ित, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल लगाया गंभीर आरोप ..

CG BREAKING: Rape victim reached IG, Leader of Opposition Narayan Chandel made serious allegations ..

बिलासपुर। रेप पीड़िता आदिवासी युवती ने पुलिस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को बचाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते इस गंभीर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। मंगलवार की रात आईजी ऑफिस पहुंची युवती ने फरार आरोपी पलाश को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले की आदिवासी युवती ने रायपुर के महिला थाने में नेता प्रतिपक्ष और विधायक नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है। रायपुर के महिला थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस को जांजगीर-चांपा जिले का मामला बताकर ट्रांसफर कर दिया गया है। लेकिन, अब तक इस मामले में आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

युवती ने बताया था कि 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस दौरान पलाश ने उसके साथ शादी करने का वादा किया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह लगातार संबंध बनाता रहा, जिसके काण 2021 में वह गर्भवती हो गई, तब पलाश ने गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिरा दिया। इस बात को लेकर पलाश के साथ उसका विवाद भी हुआ था। युवती मंगलवार की रात आईजी ऑफिस पहुंची। इस दौरान उसने शिकायत करते हुए फरार आरोपी पलाश चंदेल को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। युवती ने कहा कि आरोपी और उसके परिजन राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर इस गंभीर केस को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है और उसे जमानत का मौका दे रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: