CG BREAKING : वन रक्षकों की भर्ती पर सवाल, CBI और ED की जांच की संभावना, पूर्व मंत्री के अधिकारी पर उठे आरोप
CG BREAKING: Questions on recruitment of forest guards, possibility of investigation by CBI and ED, allegations raised against former minister’s officer.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन विभाग में वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियां CBI और ED जल्द ही इंट्री कर सकती हैं। पूर्व सरकार के मंत्री के खास अधिकारी पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनसे मामले की जांच में कई पेचिदगियां जुड़ी हुई हैं।
हाल ही में वन रक्षकों के 1484 पदों पर भर्ती के लिए 4 लाख 32 हजार 841 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। भर्ती प्रक्रिया में पहले डिजिटल माध्यम से आवेदन की व्यवस्था थी, लेकिन अचानक इसे मैन्युअल रूप से बदल दिया गया, जिससे कई युवाओं को फायदा पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं।
इसके अलावा, हैदराबाद की एक कंपनी और कुछ अधिकारियों पर भी सवाल उठाए गए हैं, जिनसे संबंधित जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI और ED की जांच की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
प्रदेश में इस मामले को लेकर व्यापक असंतोष देखा जा रहा है, और अब सबकी नजरें जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर टिकी हैं।